इंदौर /24 अप्रैल,2020
केन्द्रीय दल के प्रभारी अतिरिक्त सचिव भारत सरकार श्री अभिलक्ष्य लिखी ने आज पिपलियापाला के आगे स्थित महादेव नगर पहुंचकर नागरिकों से चर्चा की और राशन की उपलब्धता तथा राशन वितरण व्यवस्था की मैदानी हकीकत पता की।
इस अवसर पर संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, नगर निगम अपर आयुक्त श्री रजनीश कसेरा सहित केन्द्रीय दल के अन्य सदस्य मौजूद थे। केन्द्रीय दल के प्रभारी श्री अभिलक्ष्य लिखी ने यहाँ उपस्थित नागरिकों से चर्चा की और पूछा की उन्हें जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम के सहयोग से होम डिलेवरी व्यवस्था के तहत राशन मिल रहा है कि नहीं ? साथ ही उन्होंने गरीब जरूरतमंदों के लिये नि:शुल्क राशन वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। इस अवसर पर यहाँ के नागरिक महेश चौहान ने बताया कि उन्हें राशन मिल रहा है। नगर निगम की कचरा गाड़ी के साथ कुछ लोग आये थे, उन्होंने हमें एक पत्रक दिया उस पत्रक में हमने अपनी आवश्यकता की सामग्री लिखकर दी। यह सामग्री हमें समय पर मिल गयी। श्रीमती लक्ष्मीबाई रामाराव ने बताया कि उन्हें नगर निगम द्वारा नि:शुल्क राशन के पैकेट भी उपलब्ध कराये गये हैं।
*केन्द्रीय दल ने महादेव नगर पहुंचकर राशन वितरण व्यवस्था की मैदानी हकीकत पता की*