कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरहाना


नई दिल्ली/ विश्व में  फैलती कोरोनावायरस आज विश्व परेशान है ऐसे मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाक डाउन और कोरोना महामारी से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के कारण सराहना की विश्व के देश अमेरिका, इटली ,ब्रिटेन, फ्रांस, तुर्की ,स्पेन, रूस, जर्मनी ,आदि देशों में भी कोरोना ने महामारी का विशाल रूप ले चुकी है जिसमें अमेरिका मे सर्वाअधिक कोरोना का संक्रमण फैल चुका है सबसे अधिक प्रभावशाली 5 देशों में सबसे ज्यादा मृत्यु दर इटली मैं है सबसे कम  2 .6  फ़ीसदी जर्मनी में है वैश्विक महामारी संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में 18 वे स्थान पर है यहां 3.3 फ़ीसदी है मौत कि दर है अभी तक भारत में संक्रमण की संख्या आंकड़ा लगभग 21393 है मृत्यु दर 681 हे
चिकित्सा सुविधाओं की दृष्टि में देखा जाए तो विश्व के संपन्न देशों अमेरिका इटली ब्रिटेन फ्रांस रूस आदि नंबर वन है ऐसे में भारत चिकित्सा सेवा कमी होने के बावजूद कितने कम केस कोरोना  संक्रमण के आना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाक डाउन ऐतिहासिक निर्णयो का कारण भी रहा
बिल गेट्स का PM मोदी को खत- कोरोना से निपटने के लिए आपकी तैयारी सराहनीय
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना से निपटने के प्रयासों की तारीफ हो रही है. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक.बिल गेट्स का PM मोदी को खत- कोरोना से निपटने के लिए आपकी तैयारी सराहनीय कोरोना से लड़ने की तैयारियों की तारीफ में बिल गेट्स का पीएम मोदी को खत
बिल गेट्स ने लॉकडाउन के फैसले को सराहा है आरोग्य सेतु ऐप बनाना भी बेहतर कदम बताया
कोरोना को लेकर तमाम देशों की अलग-अलग तरह की रणनीति है, और वो अपने तरीके से इस महामारी को रोकने में जुटे हैं. भारत ने भी इस महामारी को देश में फैलने से रोकने को लेकर रणनीति बनाई है, इसी कड़ी में 24 अप्रैल को लॉकडाउन का ऐलान किया गया था.
कोरोना तैयारियों पर बिल गेट्स का खत
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना से निपटने के प्रयासों की तारीफ हो रही है
उन्होंने खत में पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी को लेकर सरकार के उठाए कदमों को सही बताया है. उन्होंने कहा, 'मैं कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए आपके नेतृत्व के साथ-साथ आपकी और आपकी सरकार के सक्रिय कदमों की सराहना करता हूं'.
*लॉकडाउन का फैसला सराहनीय कदम*
बिल गेट्स ने खत में लिखा है कि भारत में हॉटस्पॉट चिह्नित कर और लोगों को आइसोलेशन में रखने के लिए जो तरीके अपनाए जा रहे हैं वो तारीफ के लायक है. इसके अलावा इस महामारी से लड़ने के लिए जरूरी हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया जा रहा है, जो सराहनीय है.
उन्होंने लिखा है कि इस महामारी को लेकर भारत सरकार का रिसर्च और डेवलेपमेंट के साथ-साथ डिजिटल इनोवेशन पर भी फोकस है. खासकर बिल गेट्स ने आरोग्य सेतु ऐप की तारीफ की है. बिल गेट्स ने खत में आरोग्य सेतु ऐप का जिक्र करते हुए कहा, 'मुझे खुशी है कि आपकी सरकार कोरोना महामारी से लड़ने में अपनी डिजिटल क्षमता का पूरा इस्तेमाल कर रही है. आरोग्य सेतु ऐप बनाना एक बेहतर आइडिया है, जो कि कोरोना वायरस ट्रैकिंग, संपर्क का पता लगाने के साथ-साथ और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने का काम करती है.